मैं 12वीं के बाद नर्स कैसे बन सकती हूं?

Answer : नर्सिंग पाठ्यक्रमों के द्वारा

भारत में हेल्थकेयर सेक्टर में कभी भी मंदी का ज्यादा असर नहीं पड़ता है। हेल्थकेयर सेक्टर में नर्सिंग भी एक अभिन्न अंग है, जिसमें प्रशिक्षित विशेषज्ञों की मांग हमेशा बनी रहती है। यदि आप नर्सिंग के क्षेत्र में एक मान्यता प्राप्त डिग्री ले लें, तो सरकारी व निजी अस्पतालों में आपको अनेक अवसर मिलते रहेंगे। एक सर्वे के अनुसार, भारत में अगले आठ वर्षों में लगभग तीस लाख नर्सों की आवश्यकता बनेगी। इस लिहाज से भी यह क्षेत्र भविष्य में हमेशा बेहद संभावनाओं वाला साबित होता है। गौरतलब है कि आज भी ज्यादातर निजी अस्पतालों या नर्सिंग होम में अप्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ ही अधिक हैं। भारत में जिस सरकारी संस्था को नर्सिंग पाठ्यक्रमों को संचालित करने का एकाधिकार है, उसका नाम है - इंडियन नर्सिंग काउन्सिल (Indian Nursing Council) और इसकी मान्यता के बिना कोई भी नर्सिंग पाठ्यक्रम नहीं चलाया जा सकता।

हरेक छात्र के लिए नर्सिंग कोर्सेज के तीन विकल्प उपलब्ध हैं - 2 वर्षीय एएनएम यानी औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ, जिसमें बायो के साथ-साथ आर्ट्स से 10+2 उत्तीर्ण छात्रों को भी दाखिला मिल सकता है। वहीं, यदि आपने अंग्रेजी विषय से 10+2 किया है, तो 3 वर्षीय जीएनएम यानी जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में प्रवेश मिल सकता है। एएनएम एवं जीएनएम के बाद आप जूनियर नर्स के तौर पर करियर शुरू कर सकते हैं। यदि आपका 10+2 बायो से हैं, तो 4 वर्षीय बीएससी (नर्सिंग) डिग्री पाठ्यक्रम आपको नर्स के रूप में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध करा सकता है। उक्त सभी पाठ्यक्रमों के लिए अपने नजदीकी मान्यता प्राप्त संस्थानों के लिए आप https://indiannursingcouncil.org/ (काउन्सिल की वेबसाइट) को विजिट कर सकते है।
Related Questions
Web Title : Main 12vi Ke Baad Nurse Kaise Ban Sakati Hoon