रोबोटिक्स इंजीनियरिंग क्या है – इसमें कैसे बनाएं करियर

Answer : एक ऑटोमेटिक मैकेनिकल डिवाइस

रोबोटिक्स (Robotics) एक ऑटोमेटिक मैकेनिकल डिवाइस है, जो कंप्यूटर प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की मदद से आपके द्वारा सौंपे गए कामों को पूरा करता है। यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें सेंसर्स कंट्रोल सिस्टम पावर सप्लाई और सॉफ्टवेयर आदि सभी चीजें होती है। यह मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल कंप्यूटर साइंस का एक हिस्सा है। इनमें के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, पावर सप्लाई इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर पर काम होते हैं। औद्योगिक रोबोट्स द्वारा बेल्डिंग, पेंटिंग तथा मशीनों में कलपुर्जे लगाने का काम किया जाता है। मिलिट्री ऑपरेशंस में रोबोट का न्यूक्लियर साइंस सी एक्सप्लोरेशन, इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स की ट्रांसमिशन सर्विस आदि कामों में उपयोग किया जाता है।

रोबोटिक्स इंजीनियर में करियर
इस क्षेत्र में प्रशिक्षित युवा अपने भविष्य निर्माण की नींव रख सकते हैं। संबंधित कोर्स करने के बाद आप रोबोट के रिसर्च एंड डेवलपमेंट, रोबोट मैन्युफैक्चरिंग एंड टेस्टिंग, क्वालिटी कंट्रोल के सेक्टर में रोबोटिक्स इंजीनियर रोबटिक्स साइंटिस्ट, टेक्नीशियन के तौर पर नौकरी कर सकते हैं। वहीं रोबोटिक्स में मास्टर डिग्री करने वाले छात्र इसरो और नासा जैसे अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में भी जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य प्राइवेट इंडस्ट्रीज, ऑटोमोबाइल्स और इंडस्ट्रियल टूल्स में अवसर तलाश सकते हैं। रोबोटिक्स प्रोग्राम, रोबोटिक्स डिजाइन इंजीनियर, रोबोटिक्स सिस्टम इंजीनियर, रोबोट टेस्ट इंजीनियर, ऑटोमेटेड प्रोडक्ट डिजाइन इंजीनियर के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

प्रवेश के लिए योग्यता
इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए 12वीं विज्ञान विषय से उत्तीर्ण होना जरुरी है। 12वीं उत्तीर्ण करने वाले युवा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस कोर्सेंज कर सकते हैं, तो बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद इसमें मास्टर कर सकते है। इससे जुड़े कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं, जैसे एडवांस्ड रोबेटिक्स सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेस आदि। सामान्यतः रोटिक्स के लिए बीटेक/बीई कंप्यूटर साइंस, आईटी मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल आदि कोर्स होते हैं। कई इंजीनियरिंग संस्थानों द्वारा रोबोटिक्स में कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। कई प्राइवेट इंजीनियरिंग यूनिटी और कॉलेज में भी इस विषय को शामिल किया गया है।

रोबोटिक्स इंजीनियर की सैलरी क्या होती है?
सैलरी के मामले में यह क्षेत्र अप-सेक्टर में गिना जाता है। यहां पर आप शुरूआती दौर में ही प्रतिमाह 50 हजार से एक लाख रुपये तक कमा सकते है। यह आपके कॉलेज और कंपनी पर निर्भर करता है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद आपका सालाना वेतन लाखों में हो सकता है।मिलेंगे।
Related Questions
Web Title : Robotics Engineering Kya Hai