महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ कहां हुआ?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में
(C) अमरसिंह
(D) राणा सांगा

Maharana Pratap

Answer : 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में

Explanation : महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ। उनके पिता महाराजा उदयसिंह और माता राणी जीवत कंवर थीं। प्रताप महाराणा उदयसिंह के सबसे बड़े पुत्र थे। उनका जन्म रानी जैवन्ताबाई के गर्भ से हुआ था। उनकी जन्मतिथि के विषय में इतिहासकारों में मतभेद है। वीरविनोद के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ शुक्ला 13 संवत् 1596 वि. अर्थात 31 मई 1539 ई. को हुआ था। नैनसी के अनुसार उनकी जन्मतिथि 4 मई 1540 है और टॉड कृप राजपूताने के इतिहास में यह तिथि 9 मई 1540 है।

कहा जाता है कि अपने पिता राणा सांगा की 30 जनवरी 1528 को मृत्यु के समय राणा उदयसिंह अपनी मां के गर्भ में ही थे। सम्भवत: उनका जन्म समय 1528 ई. में फरवरी से नवंबर त​क किसी समय हुआ होगा। 1539 या 1540 ई. में उनकी अवस्था 13 वर्ष से अधिक नहीं होती। अत: इस अवस्था में उनके पुत्र का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। इस प्रकार अंतिम ​तिथि ही सही जान पड़ती है। इस समय उदयसिंह की अवस्था प्राय: 22-23 वर्ष सिद्ध होती है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharana Pratap Ka Janam Kab Hua Aur Kahan Hua