महाराणा प्रताप का भाला कितने किलो का था?

(A) 72 किलो
(B) 81 किलो
(C) 91 किलो
(D) 208 किलो

Maharana Pratap

Answer : 81 किलो

Explanation : महाराणा प्रताप का भाला 81 किलो और कवच 72 किलो का था। कवच, भाला, ढाल, और हाथ में तलवार का वजन मिलाएं तो कुल वजन 207 किलो था। महाराणा प्रताप कुटनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ, मानसिक व शारीरिक क्षमता में अद्वितीय थे। उनकी लंबाई 7 फीट और वजन 110 किलोग्राम था तथा वे 72 किलो के छाती कवच, 81 किलो के भाले, 208 किलो की दो वजनदार तलवारों को लेकर चलते थे। बता दें कि 9 मई, 1540 को प्रताप का जन्म हुआ। मेवाड़ के राणा द्वितीय उदयसिंह की 23 संतानें थीं। उनमें प्रताप सबसे बड़े थे। माता रानी जयवन्ता बाई उच्च संस्कारों की धार्मिक महिला थीं। वह स्वाभिमानी व सद्गुणी थी। प्रताप के बाल्यकाल के क्रिया कलापों से यह स्पष्ठ दिखने लगा था कि आगे चलकर वे महापराक्रमी होंगे। पढ़ाई की अपेक्षा खेलकूद तथा अस्त्र शस्त्र संचालन में ही प्रताप की रुचि विशेष रूप से थी। उनका अधिकतर समय अपने भाई शक्तिसिंह के साथ जंगलों में वन्य पशुओं का शिकार करने में बीतता था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharana Pratap Ka Bhala Kitne Kilo Ka Tha