महाराणा प्रताप की पत्नियां कितनी थी?

(A) 10 पत्नियां
(B) 11 पत्नियां
(C) 15 पत्नियां
(D) 21 पत्नियां

Maharana Pratap

Answer : 11 पत्नियां

Explanation : महाराणा प्रताप कुल 11 पत्नियां थी। महाराणा प्रताप ऐसे योद्धा थे, जो कभी मुगलों के आगे नहीं झुके। उनका संघर्ष इतिहास में अमर है। महाराणा, उदय सिंह द्वितीय और महारानी जयवंता बाई के बेटे थे। कहा जाता है कि उन्होंने कई शादियां राजनैतिक कारणों से की थीं। कुवँर प्रताप की पहली शादी 1557 में बिजौलिया के सावँत राम राख पनवर की पुत्री अजबदे से हुई थी। शादी के समय प्रताप 17 साल के और अजबदे 15 साल की थी। इतिहास और इतिहासकारों के अनुसार अजबदे प्रताप की पहली पत्नी थी। अजबदे के अलावा कुवँर प्रताप ने 10 और विवाह किये। वही महाराणा प्रताप पर पहली बार रिसर्च करने वाले डॉक्टर चन्द्रशेखर शर्मा ने अपने रिसर्च में महाराणा प्रताप की 16 पत्नियां बताई है।

पत्नियां- अजबदे परमार, रानी सोलंकीनी पुबाई, फूल कंवर राठौड़ प्रथम, चंपा कंवर झाला, रानी जसोबाई चौहान, रानी फूल बाई राठौड़ (द्वितीय), रानी शहमाती बाई हाड़ा, रानी खीचर अशबाई, रानी, आलमदेबाई चौहान, रानी अमरबाई राठौड़, लखाबाई राठौड़, रतनावती परमार, रत्नावत्ति पूरबियां, ईडानी रानी, भगवत कंवर राठौड़, प्यार कंवर सोलंकी

बेटे- अमरसिंह, भगवानदास, गोपाल, साहस माले, चंदा, शिखा, कचरों सिंह, सनवालदास, दुर्जन सिंह, कुंवर कल्याण दास, पुरा सिंह, हत्थी, राम सिंह, जसवंत सिंह, रायभाना, माल, गज, क्लिंगु।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharana Pratap Ki Patniya Kitni Thi