महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर आक्रमण कब किया था?

(A) 1022 ई. में
(B) 1023 ई. में
(C) 1025 ई. में
(D) 1026 ई. में

Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

Answer : 1025 ई. में

Explanation : महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर आक्रमण 1025 ई. में किया था। सोमनाथ के शिवमंदिर में अतुल सम्पत्ति थी जिसे महमूद प्राप्त करना चाहता था। महमूद ने इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु 1025 ई. में अंहिलवाड़ पर आक्रमण किया। गुजरात का चौलुक्य शासक भीम राजधानी छोड़कर युद्ध की तैयारी करने हेतु अन्य स्थान पर चला गया। महमूद अंहिलवाड़ के पश्चात् सोमनाथ पहुंच गया। उसने सोमनाथ की मूर्ति तोड़ डाली तथा अपार धन-संपत्ति को लूट लिया। शिवलिंग तोड़कर बुतशिकन (मूर्ती व्यंजक) की उपाधि ली। इस समय तक भीम युद्ध की तैयारी कर चुका था तथा रास्ते में युद्ध के लिए तैयार खड़ा था। अतः महमूद ने अपने लौटने का मार्ग बदल दिया व अत्यंत बीहड़ एवं कठिन रास्ते से होता हुआ अपने राज्य पहुंचा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahmood Ghaznavi Ne Somnath Par Akraman Kab Kiya Tha