पंचतंत्र का फारसी अनुवाद का नाम क्या है?

(A) रज्मनामा
(B) अनवर-ए-दानिश
(C) अनवर-ए-सुहैली
(D) अयार-ए-दानिश

Question Asked : SSC CGL (Tier-I) Exam 2011, SSC CPO Exam 2008

Answer : अनवर-ए-सुहैली

Explanation : पंचतंत्र का फारसी अनुवाद का नाम 'अनवर-ए-सुहैली' है। अकबर ने एक अनुवाद विभाग की स्थापना करके संस्कृत, तुर्की तथा अरबी आदि भाषाओं के अनेक ग्रंथों का फारसी में अनुवाद हुआ। इसी के तहत अबुल फजल ने भी अनेक संस्कृत ग्रंथों का फारसी में अनुवाद किया। उसने संस्कृत ग्रंथ 'पंचतंत्र' का फारसी अनुवाद कर उसका नाम 'अनवर-ए-सुहैली' रखा। 'अयार-ए-दानिश' नाम से मौलाना हुसैन फैज ने भी 'पंचतंत्र' का फारसी अनुवाद किया था। अबुल फजल का पूरा नाम अबुल फजल इब्न मुबारक था। इसका जन्म 14 जनवरी 1551 में हुआ था। अबुल फजल ने अकबरनामा एवं आइने अकबरी जैसे प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की। 1573 ई. में इसका प्रवेश अकबर के दरबार में हुआ था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Panchtantra Ka Farsi Anuvad Ka Naam