मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का ph मान क्या है?
(A) 0
(B) 7
(C) 10
(D) 14
Explanation : मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का ph मान 10 है। मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड (Magnesium hydroxide) एक अकार्बनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र Mg(OH)2 है। इसे 'मिल्क ऑफ मैग्नीशिया' कहते हैं क्योंकि जल में घुलकर यह दूध जैसा दिखता है। इसका उपयोग पेट की अम्लता दूर करने के लिए किया जाता है। इसका pH मान 10 से कुछ अधिक होता है, pH स्केल पर 7 उदासीनता को, 7 से कम मान अम्लीयता को और 7 से अधिक मान क्षारीयता को व्यक्त करता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams