मोगली का असली नाम क्या है?

मोगली का असली नाम नील सेठी (Neel Sethi) है। रुडयार्ड किपलिंग (Rudyard Kipling) की प्रसिद्ध पुस्तक जंगल बुक पर जापान ने पहली बार 1989 में एक 52 एपिसोड वाला सीरियल तैयार किया गया था। 'द जंगल बुक शिओन मोगली' नाम से बनाए गए इस एनिमेटेड टीवी सीरियल को जब प्रसारित किया गया तो वहां हर किसी की जुबान पर पर मोगली का ही नाम था। जापान में मिली मोगली की लोकप्रियता के कारण 1990 में इसे हिंदी में डब कराया गया। जिसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया और यह कार्टून सीरियल 'जंगल बुक' के नाम से जाना गया। किपलिंग ने अपनी किताब में मोगली के मित्रों को भी शामिल किया जो जंगल में उसका परिवार थे। इनमें चमेली, भालू, सांप, अकडू-पकडू, खूंखार शेरखान आदि को भी बखूबी स्थान दिया गया है। अकडू-पकड़ू, चमेली मोगली का परिवार था।

बता दे कि मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जंगल (पेंच टाइगर रिजर्व) में मोगली का घर था। इसके तथ्यात्मक प्रमाण सर विलियम हेनरी स्लीमन के 'एन एकाउंट ऑफ वाल्वस नरचरिंग चिल्ड्रन इन देयर डेन्स' शीर्षक के एक दस्तावेज में मिलते है। इस दस्तावेज के अनुसार सिवनी के संतबावडी गांव में सन 1831 में एक बालक पकड़ा गया था। जो इसी क्षेत्र के जंगली भेड़ियों के साथ गुफाओं में रहता था। इसके अलावा जंगल बुक के लेखक रुडयार्ड किपलिंग ने जिन भौगोलिक स्थितियों बैनगंगा नदी, उसके कछारों तथा पहाड़ियों की चर्चा की थी वे सभी वास्तव में इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों से पूरी तरह मेल खाती हैं।

(A) गीत सेठी
(B) ​ब्रूस रीथरमैन
(C) नील सेठी
(D) रोहन चंद

jungle book

Answer : नील सेठी (Neel Sethi)

Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mowgli Ka Asli Naam Kya Hai