मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कौन उत्तरदायी है?

(A) उपभोक्ता मामले विभाग
(B) व्यय प्रबन्धन आयोग
(C) वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद्
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Answer : भारतीय रिजर्व बैंक

Explanation : भारत में मुद्रास्फीति (Inflation in India) को नियंत्रित कर कीमत स्थिरता को बनाए रखने के लिए ती भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) उत्तरदायी है। यह उसके लिए मौद्रिक नीति की घोषणा करता है। यह जिम्मेदारी RBI को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के अंतर्गत प्राप्त है। इसके अतिरिक्त इसके अन्य कार्य निम्न हैं–साख नियंत्रण करना, विदेशी विनियम पर नियंत्रण करना, सरकार एवं बैंकों के बैंक के रूप में कार्य करना, एक रुपये/सिक्के के नोटों एवं छोटे सिक्कों को छोड़कर विभिन्न नोटों का निर्गमन करना। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी, 1949 को हुआ था। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। बता दे कि जब मांग और आपूर्ति में असंतुलन पैदा होता है तो वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें बढ़ जाती हैं। कीमतों में इस वृद्धि को मुद्रास्फीति (Inflation) कहते हैं और मुद्रास्फीति का मापन तीन प्रकार से किया जाता है- थोक मूल्य सूचकांक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और राष्ट्रीय आय विचलन विधि से।
Tags : मुद्रास्फीति
Useful for : IBPS, SSC CGL, SSC CHSL or SSC MTS
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mudrasfiti Ko Niyantrit Karne Ke Liye Kaun Uttardayi Hai