राजस्थान के किस गांव में लोग घरों में ताला नहीं लगाते?
Answer : बूंदी जिले के केशवपुरा गांव में
राजस्थान के बूंदी जिले के केशवपुरा गांव में लोग घरों में ताला नहीं लगाते है। केशवपुरा गांव बूंदी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में स्थित केशवपुरा गांव में करीब एक हजार लोगों की आबादी है। इस गांव में ज्यादातर गुर्जर, माली और मेघवाल समाज के लोग रहते हैं। गांव में आज तक चोरी, लूट, डकैती, हत्या और बलात्कार जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यही वजह है कि यहां के ग्रामीण अपने घरों पर कभी ताले नहीं लगाते हैं। वे केवल कुंडी लगाकर अपने काम पर चले जाते हैं। यहां के वाशिंदे पूर्णतया भयमुक्त माहौल में रहते हैं।
केशवपुरा गांव में बरसों से कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है। इस गांव के लोग बाहर जाने पर अपने घरों के ताला तक नहीं लगाते हैं। खेती बाड़ी और पशुपालन कर अपनी आजीविका कमाने वाले ग्रामीण इस गांव में बेहद भाईचारे के साथ रहते हैं। इस गांव को देखकर कहा जा सकता है कि यहां राम राज्य है। गांव में कभी कभार कोई छिटपुट विवाद हो भी जाता है तो ग्रामीण कोर्ट, कचहरी या थाने जाने की बजाय उसे आपस में मिल बैठकर निपटारा कर लेते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams