सारेगामापा लिटिल चैंप्स 2020 की विजेता कौन बना?

(A) रणिता बनर्जी
(B) आर्यनंदा बाबू
(C) गुरकीरत सिंह
(D) माधव अरोड़ा

Answer : आर्यनंदा बाबू (Aryananda Babu)

Explanation : सारेगामापा लिटिल चैंप्स 2020 की विजेता आर्यनंदा बाबू बनी है। सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के आठवें सीजन का ताज केरल की 12 वर्षीय आर्यनंदा को अपने टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की जबर्दस्त परफॉर्मेंस की वजह से 11 अक्टूबर 2020 को मुंबई में दिया गया। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर व गोविंदा जैसे खास मेहमानों की उपस्थिति में जबर्दस्त रोमांच रहा। सीजन की सबसे बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक आर्यनंदा बाबू को विजेता चुना गया। उन्हें प्रतिष्ठित ट्रॉफी के अलावा 5 लाख रुपये का चेक भी दिया गया। रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह को क्रमशः फर्स्ट एवं सेकंड रनर अप घोषित किया गया और दो लाख रुपये की इनामी राशि दी गई। शो की शुरुआत फाइनल में पहुंचे शीर्ष सात प्रतिभागियों आर्यनंदा बाला, रणिता बनर्जी, गुरकीरत सिंह, जायद अली, माधव अरोड़ा, सक्षम सोनवने और तनिष्का सरकार के परफॉर्मेंस के साथ हुई।

रोचक बात यह रही कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली आर्यनंदा को हिंदी बोलनी नहीं आती है। शो में उन्हें हिंदी गानों को मलयालम में लिखकर दिया जाता था। आर्यनंदा के माता-पिता कोच्चि में बच्चों को दक्षिण भारतीय शास्त्रीय संगीत सिखाते हैं। आर्यनंदा इससे पहले भी साल 2018 में सारेगामापा लिटल चैंप्स तमिल की रनर अप रह चुकी हैं।
Tags : फिल्म प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sa Re Ga Ma Pa Little Champs 2020 Winner