सत्य नडेला की सैलरी कितनी है?

Answer : 23 लाख डॉलर (16.33 करोड़ रुपये)

Explanation : सत्य नडेला की सैलरी 23 लाख डॉलर है। भारतीय रूपये में यह करीब 16.33 करोड़ रुपये होती है। सत्य नडेला की सालाना इनकम 2018-19 में 4.29 करोड़ डॉलर (304.59 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई थी। जबकि शेयरों पर 2.96 करोड़ डॉलर (210.16 करोड़ रुपये) की कमाई हुई। नडेला 1992 में एक युवा इंजीनियर के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से जुड़े थे। 1992 में कंपनी से जुड़ने के बाद उन्हें 2000 में माइक्रोसॉफ्ट सेंट्रल का उपाध्यक्ष बनाया गया, उसके बाद वे माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस सॉल्यूशन के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष बने, माइक्रोसॉफ्ट ऑनलाइन सर्विस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। फिर सर्वर एंड टूल्स डिवीजन के अध्यक्ष बने। वर्तमान में सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन दोनों पदों पर कार्यरत है।
Related Questions
Web Title : Satya Nadella Ki Salary Kitni Hai