सुल्तान जोहोर कप 2019 के विजेता कौन है?

(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) ईरान

Answer : ब्रिटेन

Explanation : जोहर बाहरू (मलेशिया) में 12 से 19 अक्टूबर, 2019 के बीच सुल्तान ऑफ जोहर कप हॉकी टूनामेण्ट 2019 का आयोजन किया गया। 19 अक्टूबर, 2019 को खेले गए फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन ने भारत को 2-1 के अंतर से हाराकर खिताब पर कब्जा किया। मलेशिया ने तीसरे तथा चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में जापान को 3-2 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। ब्रिटेन ने तीसरी बार इस स्पर्धा का खिताब जीता है। भारत के शिलानन्द लाकड़ा ने टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक 5 गोल किए। उसे टॉप गोल स्कोरर का अवार्ड दिया गया। कोसेई कोबई (जापान) को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' तथा ओलिविर पाएन (ब्रिटेन) को 'गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवार्ड दिया गया। सुल्तान ऑफ जोहर कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन प्रत्येक वर्ष मलेशिया में किया जाता है। यह अण्डर-21 का अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेण्ट है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी। वर्ष 2013 तथा वर्ष 2014 में भारत ने 'सुल्तान ऑफ जो​हर कप' जीता था।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Sultan Johor Cup 2019 Ke Vijeta Kaun Hai