24वें डेफलिंपिक्स 2021 की मेजबानी किस देश ने की थी?

(A) फ्रांस
(B) ब्राजील
(C) स्पेन
(D) कनाडा

Answer : ब्राजील

Explanation : ब्राज़ील में हुए डेफलिंपिक्स (Deaflympics 2021) में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक भारत की झोली में डाले। भारत ने डीफलिंपिक 2021 में 16 पदक जीते, जिसमें आठ स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य शामिल हैं। भारत ने 11 खेल विधाओं में भाग लेने के लिए 65 एथलीटों की एक टुकड़ी भेजी थी। डेफलिंपिक्स में यह पहली बार हुआ, जब किसी भारतीय निशानेबाजी दल ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की पहल पर बधिर ओलंपिक में भाग लिया है और इसके परिणामस्वरूप खेलों में निशानेबाजी में भारत का पहला पदक प्राप्त हुआ है। बता देकि 1965 में पदार्पण करने के बाद से यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा डेफलिम्पिक्स में प्रतिनिधित्व है।
Tags : ब्राज़ील
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 24vi Deaflympic 2021 Ki Mejabani Kis Desh Ne Ki Thi