एनाकोंडा सांप की लंबाई कितनी होती है?

(A) 10 फुट
(B) 20 फुट
(C) 80 फुट
(D) 70 फुट

Answer : 20 फुट

Explanation : एनाकोंडा सांप की लंबाई 20 फुट होती है। कई खोजी लोगों ने 150 फुट लंबे अनाकोंडा के होने की बातें कही हैं। लेकिन यह आजतक प्रमाणित नहीं हो सका है। बल्कि भारतीय अजगर एनाकोंडा से भी लंबा होता है, वजन से एनाकोंडा दुनिया का सबसे भारी सांप है। एनाकोंडा अपना अधिकांश समय पानी में बीतता है। वह धीमी गति से बहनेवाली नदियों और दलदलों में रहता है। तेज बहाववाली नदियां उसे पसंद नहीं हैं। एनाकोंडा समस्त दक्षिण अमरीका में पाया जाता है, खासकर के अमेजन नदी के घने जंगलों में। मादा एनाकोंडा अजगर के समान अंडे नहीं देती बल्कि जीवित बच्चों को जन्म देती है। नवजात एनाकोंडा 2-3 फुट लंबे होते हैं। वन्य अवस्था में एनाकोंडा 40-50 साल जीवित रहते हैं। अमरीका के एक चिड़ियाघर में यह सांप 28 वर्ष जीवित रहा था।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Anaconda Saap Ki Lambai Kitni Hoti Hai