भारत की पहली भूतापीय विद्युत परियोजना कहां संचालित होगी?

(A) लद्दाख
(B) हिमाचल
(C) मिजोरम
(D) असम

Answer : लद्दाख

Explanation : भारत की पहली भूतापीय विद्युत (Geothermal Energy) परियोजना पूर्वी लद्दाख के पुगा गांव में स्थापित की जाएगी। वैज्ञानिकों द्वारा देश में भूतापीय ऊर्जा के हॉटस्पॉट के रूप में पुगा की पहचान की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में, एक मेगावाट (MW) बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित की जाएगी। पहले चरण की स्थापना और कार्यान्वयन के लिए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर ONGC एनर्जी, लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद, लेह और लद्दाख के विद्युत विभाग के बीच 7 फरवरी, 2021 को हस्ताक्षर किए गए। पुगा एक ऐसा स्थान है, जिसमें 100 मेगावाट से अधिक की भू-तापीय ऊर्जा की क्षमता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Pahli Bhutapiy Vidyut Pariyojana Kahan Sanchalit Hogi