BA के बाद क्या कर सकते हैं?

Answer : स्नातक करने के बाद आवेदन करें

BA यानि Bachelor of Arts करने के बाद 12वीं स्तर की योग्यता से जुड़े विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया जा सकता हैं। इसमें राज्य स्तर की परीक्षाएं, रेलवे, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के तहत 10वीं और 12वीं स्तर की परीक्षाओं, बैंकिंग परीक्षाओं इत्यादि हैं। चूकि बीए पूरा करने के बाद उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी के अवसरों की संख्या भी बढ़ जाती है। स्नातक स्तर पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के तहत आईएएस और पीसीएस अधिकारी बनने के लिए तैयारी की जा सकती है। एसएससी और बैंकिंग में भी अवसर तलाश सकते हैं। इसके अलावा बीए के बाद कई कोर्स किये जा सकते हैं–बी.एड. (B.Ed), एम.ए. (MA), एम.बी.ए. (MBA), एम.एड. (M.Ed), एल.एल.बी. (L.L.B), एम.एस.सी. (M.Sc) आदि और डिप्लोमा में होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management), फैशन डिजाइनर (Fashion Designer), बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (B.T.C), बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (B.S.T.C) कर सकते है।

BA के बाद MCA भी किया जा सकता है। MCA यानि Master of Computer Application कोर्स ग्रेजुएशन के बाद ही किया जा सकता हैं। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती हैं और कुल 6 सेमिस्टर होते हैं। इस कोर्स के दौरान आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग से जुड़ी हर जानकारी पढ़ने को मिलती हैं जो सामान्यतः BE में छात्र पढ़ते हैं। एक MCA की डिग्री BE कंप्यूटर साइंस या आईटी, के समतुल्य होती हैं।
Related Questions
Web Title : Ba Ke Baad Kya Kar Sakte Hai