भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ रेखा का निर्धारण कब हुआ?

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 17 अगस्त, 1947
(C) 15 अगस्त, 1948
(D) 27 अगस्त, 1948

Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

Answer : 17 अगस्त, 1947

Explanation : भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ रेखा का निर्धारण 17 अगस्त, 1947 को हुआ, यानि आजादी के दो दिन। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा के निर्धारण के लिए अंग्रेजों ने बाउंड्री कमीशन का गठन किया था। इसका मुखिया सर सिरिल रेडक्लिफ को बनाया गया था। इस आयोग में 4 कांग्रेस और 4 मुस्लिम लीग के नेता भी शामिल किए गए थे। इस आयोग मुस्लिम बहुल पाकिस्तान और हिंदू बहुल भारत की सीमाओं के निर्धारण का काम किया। दिलचस्प तथ्य यह है कि भारत और पाकिस्तान की सीमाओं का निर्धारण करने वाले रेडक्लिफ का यह पहला ही भारत दौरा था। ब्रिटिश शासन ने रेडक्लिफ को हिंदू और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों एवं कुछ अन्य फैक्टर्स के आधार पर सीमा निर्धारण का आदेश दिया गया था। भारत और पाकिस्तान की सीमा को तय करने वाली रेडक्लिफ लाइन (Radcliff line) के बारे में आधिकारिक घोषणा आजादी के दो दिन बाद 17 अगस्त, 1947 को की गई। अंग्रेज जानते थे कि बंटवारे की रेखा भविष्य में भी ब्रिटिशों की भूमिका पर सवाल खड़े करने वाली साबित होगी इसलिए यहां एक ऐसे व्यक्ति की ही ज़रूरत थी जो निष्पक्ष हो। रेडक्लिफ चूंकि भारत से कोई सरोकार नहीं रखते थे इसलिए उन्हें एक हिंदू और एक मुस्लिम वकील की मदद से विभाजन रेखा का ज़िम्मा सौंपा गया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Aur Pakistan Ke Beech Redcliffe Rekha Ka Nirdharan Kab Hua