G20 कॉमन फ्रेमवर्क (Common Framework) क्या है?

(A) यह G20 और उसके साथ पेरिस क्लब द्वारा समर्थित पहल है।
(B) यह अधारणीय ऋण वाले निम्न आय देशों को सहायता देने की पहल है।
(C) A और B दोनों
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer : A और B दोनों

Explanation : G-20 कॉमन फ्रेमवर्क (G20 Common Framework) G-20 देशों तथा पेरिस क्लब (Paris Club) के द्वारा समर्थित महत्वपूर्ण पहल है। इसकी घोषणा नवंबर, 2020 में COVID-19 के प्रभाव से विभिन्न देशों के द्वारा सामना किए जाने वाले अस्थिर ऋणों के मुद्दों से निपटने के लिए की गई थी। पेरिस क्लब एक लेनदार (क्रेडिटर) देशों का समूह है, जिसकी स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी। इसका उद्देश्य ऋणी देशों की समस्या का समाधान करना है। यह अधारणीय ऋण देने वाले निम्न आय देशों को सहायता देने की एक पहल है। यह कि संरचनात्मक तरीके से अस्थिर ऋणों की छत समस्या का समाधान करने पर बल देता है।
Useful for : IBPS, SSC CGL, SSC CHSL or SSC MTS
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : G20 Common Framework Kya Hai