आईएएस बनने की उम्र सीमा क्या है?

(A) न्यूनतम आयु 18 साल
(B) न्यूनतम आयु 21 साल
(C) न्यूनतम आयु 25 साल
(D) न्यूनतम आयु 28 साल

Answer : न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 32 साल

Explanation : आईएएस बनने की उम्र सीमा 21 से 32 साल है। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 32 साल है। जहां न्यूनतम आयु सीमा सभी वर्ग के लिए 21 वर्ष ही है, वहीं अधिकतम आयु सीमा समाजिक वर्गों के अनुसार अलग-अलग है–
सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा – 32 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा – 35 साल
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा – 37 साल
रक्षा सेवा के जवान जो किसी देश के साथ युद्ध के दौरान या किसी अशांत क्षेत्र में ऑपरेशन में दिव्यांग हुए हों और उसके बाद सेवामुक्त हो गए हों – 35 साल
भूतपूर्व सैनिकों के लिए ऊपरी आयु सीमा (इसमें कमीशंड ऑफिसर्स एवं ईसीओ/एसएससीओ शामिल हैं जिन्होंने सैन्य सेवा में कम से कम पांच साल दिए हों) – 37 साल
दिव्यांग (सामान्य श्रेणी) – 42 साल

आईएएस अधिकारी बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक, मुख्य व साक्षात्कार) को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इस परीक्षा में शामिल होने की न्यूनतम योग्यता स्नातक और न्यूनतम उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए इसके संपूर्ण पाठ्यक्रम व विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों को अच्छी तरह समझना होगा और एनसीईआरटी कक्षा 6 से 12 तक की पुस्तकों का गहनता से अध्ययन करें। स्नातक में लिए हुए विषय पर अपनी अच्छी पकड़ बनाएं, जिससे इनमें से किसी एक विषय को आप मुख्य परीक्षा के लिए चुन सकें। इसके अलावा आप तैयारी के लिए अन्य मानक पुस्तकों का सहारा ले। याद रखें तैयारी में कम और स्तरीय पुस्तकें रहें और उनका बार-बार अध्ययन भटकाव से बचाता है। साथ ही सिलेक्टेड कंडीडेट, सकारात्मक लोगों का साथ एवं कोचिंग आदि का सहारा लेना संपूर्ण परीक्षा की तैयारी के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
Tags : करियर मार्गदर्शन करियर सलाहकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ias Banne Ki Umr Seema Kya Hai