काकोरी षड्यंत्र कांड में आजीवन कारावास किसे हुआ?

(A) रोशनलाल
(B) राजेंद्र लाहिड़ी
(C) बारींद्र घोष
(D) शचींद्रनाथ सान्याल

Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

Answer : शचींद्रनाथ सान्याल

Explanation : 9 अगस्त 1925 को हुई काकोरी कांड की घटना को भारतीय इतिहास में प्रमुख स्थान प्राप्त है। अदालत के फैसले के अनुसार राम प्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, अशफाक उल्ला खां तथा ठाकुर रोशन सिंह को फाँसी का आदेश हुआ। शचीन्द्रनाथ सान्याल, जब जेल में थे तभी लिखित रूप से अपने किये पर पश्चाताप प्रकट करते हुए भविष्य में किसी भी क्रांतिकारी कार्रवाई में हिस्सा न लेने का वचन दे चुके थे जिसके आधार पर उनकी उम्र-कैद बरकरार रही। बारींद्र घोष का संबंध इस घटना से नहीं था वे बंगाल के क्रांतिकारी थे, जो अनुशीलन समिति से जुड़े थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kakori Shadyantra Kand Mein Aajivan Karavas Kise Hua