मानव श्वसन दर कितनी होती है?

(A) चल संधि
(B) अपूर्ण संधि
(C) अचल संधि
(D) कब्जा संधि

Answer : अचल संधि

Explanation : मानव श्वसन दर 16 प्रति मिनट होती है। सामान्य व्यक्ति की श्वसन दर 16 से 20 बार होती है जबकि छोटे बच्चे की श्वसन दर 25 से 40 एवं स्त्रियों का श्वसन दर पुरुष से अधिक होती है। सामान्यत: श्वसन-क्रिया की दर, शरीर की आक्सीजन संबंधी जरूरत के अनुसार घटती-बढ़ती रहती है क्योंकि उत्तकों को कार्य के हिसाब से ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। ध्यातव्य है कि श्वसन में प्रश्वसन के तुरंत बाद निश्वसन होता है जिसके बाद दुबारा प्रश्वसन से पहले कुछ पलों का विश्राम हो जाता है। इस प्रकार श्वसन, नि:श्वसन तथा विराम काल तीनों के द्वारा श्वसन का एक चक्र बनता है। एक मिनट में जितने श्वसन चक्र पूरे होते हैं वही श्वसन दर कहलाती है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Swasan Dar Kitni Hoti Hai