न्यूनतम संभव ताप कितना हो सकता है?

(A) 0° सेल्सियस
(B) -173° सेल्सियस
(C) -73° सेल्सियस
(D) -273° सेल्सियस

Question Asked : NDA Exam 2021

Answer : -273° सेल्सियस

Explanation : -237°C को परम शून्य ताप कहते हैं। परम शून्य ताप 273°C को शून्य मानकर जो ताप लिखते है , उसे परम ताप या केल्विन ताप कहते हैं । परम ताप को T K से प्रदर्शित करते हैं । T°C = ( t + 273 ) K। परम शून्य से नीचे ताप संभव नहीं है जब किसी वस्तु को गर्म किया जाता है अर्थात तापमान बढ़ाया जाता है, तब उसके अणुओ की गतिज ऊर्जा में वृद्धि होती है। जैसे-जैसे तापमान में बढोत्तरी होगी वैसे-वैसे गतिज-ऊर्जा भी बढती जाएगी। मतलब अणुओं की गतिज ऊर्जा तापमान पर निर्भर है। परम शून्य न्यूनतम ताप है जिसे प्राप्त किया जा सकता है। किसी ठोस का ताप चूंकि उसके परमाणुओं के कंपन का परिमाण प्रदर्शित करता है, अतः परम शून्य ताप पर परमाणु पूर्णतः कंपन करना बद कर देते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nyuntam Sambhav Tap Kitna Ho Sakta Hai