ओलंपिक खेलों में पदक देने की शुरुआत कब से हुई?

(A) 1896
(B) 1904
(C) 1906
(D) 1900

Answer : 1904

Explanation : ओलंपिक खेलों में पदक देने की शुरुआत सेंट लुइस ओलिंपिक (1904) से हुई थी। सेंट लुइस ओलिंपिक 01 जुलाई से 23 नवंबर, 1904 तक हुए। जिसमें 651 एथलीट, 12 देश और 16 खेल में 19 मुकाबले हुए थे। सेंट लुइस खेलों के दौरान ओलिंपिक खेलों में पहली बार पहले तीन स्थानों पर आने वाले खिलाडियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक देने की परंपरा शुरू हुई। जबकि लंदन ओलिंपिक से ही खेलों के इस महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
Useful for : IAS, UPSC, RRB, IBPS, SSC etc.
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Olympic Khelon Mein Padak Dene Ki Shuruaat Kab Se Hui