पादप जगत का उभयचर किसे कहा जाता है?

(A) ब्रायोफाइटा
(B) थैलेफाइट
(C) टेरिडोफाइट
(D) अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म)

Answer : ब्रायोफाइटा (Bryophyte)

Explanation : पादप जगत का उभयचर ब्रायोफाइटा (Bryophyte) या उभयचर को कहा जाता है। क्योंकि यह संवहन ऊतकों की अनुपस्थिति के कारण पूर्णतया स्थलीय पादप नहीं है। ये पादप नम मृदा में, वृक्ष की नम छाल पर, जल स्रोतों के किनारे की मृदा एवं दलदली क्षेत्रों में पाए जाते हैं एवं भूमि पर उगने के बावजूद इनमें लैंगिक जनन में परागण हेतु जल की आवश्यकता होती है। इन्हें अपने जीवन में पर्याप्त आर्द्रता (humidity) की तथा निषेचन के लिये जल आवश्यक है। इसलिए कुछ वैज्ञानिक ब्रायोफाइटा समुदाय को वनस्पति जगत् के एम्फीबिया (Amphibians of Plant Kingdom) भी कहते हैं। ये पौधे थैलोफाइटा (Thallophyta) से अधिक विकसित होते हैं। प्रोफेसर एस.आर. कश्यप (S.R. Kashyap) को भारतीय ब्रायोफाइटा विज्ञान का जनक (Father of Indian Bryology) कहा जाता है।
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Padap Jagat Ka Ubhaychar Kise Kaha Jata Hai