हाइड्रोजन गैस का रंग कैसा होता है?
(A) हल्का पीला
(B) नारंगी
(C) काला
(D) रंगहीन
Explanation : हाइड्रोजन गैस मूल रूप से रंगहीन होती है। जरूरत और उपयोगिता के आधार पर इसका रंग अलग-अलग किया जाता है। जैसे हरा रंग विद्युतअपघटन के लिए। हाइड्रोजन वायु या ऑक्सीजन में जलती है। इसमें जलने का ताप ऊंचा होता है। इसकी आग भी रंगहीन होती है। जलकर यह जल (H2O) और अत्यल्प मात्रा में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (H2O2) बनाता है। हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिश्रण में आग लगाने या विद्युत् स्फुलिंग से बड़े कड़ाके के साथ विस्फोट होता है और जल की बूँदें बनती हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
Related Questions
-
अर्थशास्त्र किस पर केंद्रित है | Arthashastra Kis Par Kendrit Hai
Explanation : भारतीय राजनैतिक विचारधारा का क्लासिकी ग्रंथ अर्थशास्त्र मुख्यतः शासनकला (Statecraft) पर केंद्रित है। अर्थशास्त्र, कौटिल्य (चौथी सदी ईसा पूर्व) द्वारा रचित संस्कृत का एक ग्रंथ है। इसमें राजव्यवस्था, कषि, न्याय एवं राजनीति आदि के व
...Read More
-
किस पादप के पुष्प एकलिंगी होते हैं?
Explanation : पपीता के पादप में एकलिंगी पुष्प पाए जाते हैं। इसमें नर पादप में केवल पुमंग युक्त पुष्प एवं मादा पादप में केवल जायांग युक्त पुष्प पाए जाते हैं। बता दे कि ऐसे फूल जिनमें पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर में से केवल एक भाग ही होता है, उन्हें
...Read More
-
पादप जगत का उभयचर किसे कहा जाता है?
Explanation : पादप जगत का उभयचर ब्रायोफाइटा (Bryophyte) या उभयचर को कहा जाता है। क्योंकि यह संवहन ऊतकों की अनुपस्थिति के कारण पूर्णतया स्थलीय पादप नहीं है। ये पादप नम मृदा में, वृक्ष की नम छाल पर, जल स्रोतों के किनारे की मृदा एवं दलदली क्षेत्र
...Read More
-
-
कौन सा जीवित जीव लिटमस देता है?
Explanation : वह जीवित जीव जिससे लिटमस बिलयन को प्राप्त किया जाता है लाइकेन है। यह एक प्राकृतिक सूचक (indicator) है। लिटमस आसुत जल में इसका माउव (बैगनी) रंग, अम्ल में लाल और धारोप मिलयन में नीला रंग देता है। आम्ल नीले लिटमस कोलाल कर देते हैं।
...Read More
-
आमाशय में कौन सा एंजाइम पाया जाता है?
Explanation : आमाशय में हाइड्रोक्लोरिक एंजाइम पाया जाता है। चबाया हुआ खाना ग्रासनली से आमाशय में प्रवेश करता है। आमाशय प्रोटीज (पेप्सिन जैसे प्रोटीन-पाचक एन्जाइम) और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मुक्त करता है, जो जीवाणुओं को मारते या रोकते हैं और प्रोट
...Read More
-
सूखा रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
Explanation : सूखा रोग विटामिन D की कमी से होता है। रिकेट्स रोग के दौरान आंत से कैल्शियम का अवशोषण रुक जाता है जिससे शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है। आंत से कैल्शियम और फॉस्फेट के अवशोषण के लिए विटामिन डी आवश्यक है। यह मुख्य रूप से शरीर मे
...Read More
Web Title : Hydrogen Gas Ka Rang Kaisa Hota Hai