पानी के खारेपन को किससे दूर किया जा सकता है?

(A) Potassium Permanganate/पोटेशियम परमैंगनेट
(B) Chlorine/क्लोरीन
(C) Bleaching Powder/ब्लीचिंग
(D) Washing Soda/वॉशिंग सोडा

Answer : वॉशिंग सोडा

Explanation : पानी के खारेपन को वॉशिंग सोडा (Washing Soda) से दूर किया जा सकता है। सोडियम कार्बोनेट एक अकार्बनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र (NaCO3) है, इसे धावन सोड़ा या धोने का सोड़ा (Wasling Sada या Soda ash और sada crystals) भी कहते हैं। यह एक सामान्य लवण है जिसका जलीय घोल क्षारीय होता है।जिसका उपयोग पानी के खारेपन को दूर करने के लिए किया जाता है। क्योकि इसका उपयोग कपड़े धोने के लिए किया जाता है। इसलिए इसे धावन सोडा (वाशिंग सोड़ा) भी कहते है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Permanent Hardness Of Water Can Be Removed By Adding