पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) असम

Answer : मणिपुर

Explanation : पोलो खेल का प्रचलन भारत के मणिपुर राज्य में हुआ। यहां पोलो का पहला आधिकारिक मैच खेला गया था। जबकि पहला पोलो क्‍लब 1833 में असम में स्‍थापित किया गया। पोलो को राजाओं का खेल कहा जाता है। पोलो एक खेल बनने से पहले यह कैवलरी यूनिट का एक ट्रेनिंग खेल हुआ करता था। जिसमें राजा के गार्ड और शीर्ष सैनिक हिस्‍सा लेते थे। हालांकि इसके बाद यह खेल धीरे धीरे दुनिया भर में फैल गया। फिलहाल इंटरनेशनल पोलो फेडरेशन में 100 से ज्‍यादा देश इसके सदस्‍य है। आपको बता दे कि यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है। हर टीम में चार चार खिलाड़ी होते हैं, जो घोड़ों पर होते हैं और इन्‍हें लंबे हैंडल वाली लड़की वाले मैलेट से छोटी सी गेंद को विपक्षी टीम के गोल पोस्‍ट में पहुंचाना होता है।

वर्तमान में पोलो खेल में अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली देशों का दबदबा है। इंटरनेशनल फेडरेशन पोलो की ओर से हर तीन चार साल में होने वाले वर्ल्‍ड पोलो चैंपियनशिप की सबसे सफल टीम अर्जेंटीना है। अर्जेंटीना ने सर्वाधिक 5 बार, ब्राजील ने तीन, चिली ने एक और अमेरिका ने एक बार खिताब अपने नाम किया। जबकि टॉप 10 टीमों में भारत नहीं है।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Polo Khel Ka Prachalan Bharat Ke Kis Rajya Mein Hua