सहायक कमांडेंट के लिए योग्यता क्या है?

(A) 10वीं पास
(B) 12वीं पास
(C) स्नातक
(D) परास्नातक

Answer : स्नातक

Explanation : सहायक कमांडेंट के लिए योग्यता स्नातक है। सहायक कमांडेंट (Assistant Commandant) ग्रुप 'ए' का पद होता है। इसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा सेंट्रल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces-CAPF) अर्थात सीमा सुरक्षा बल (Border security Force-BSF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force-CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police-ITBP) एवं सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal-SSB) के लिए होता है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी स्नातक हो एवं आयु 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए। चयन के लिए लिखित परीक्षा (450 अकों की), शारीरिक दक्षता परीक्षा, साक्षात्कार (150 अंकों की) के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होती है। लिखित परीक्षा के दो पेपर होते हैं। प्रथम पेपर (250 अंक) में जनरल एबिलिटी एंड इंटेलिजेंस (General Ability and Intelligence) से जुड़े प्रश्न आते हैं, जबकि दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ का होता है, जिसका उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में दिया जा सकता है। प्रथम पेपर में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं, जिनका गलत उत्तर देने पर, निगेटिव मार्किंग की जाती है। इसलिए जिन प्रश्नों के उत्तर आते हों उन्हीं के लिए ओएमआर सीट में उत्तर को भरें।
Tags : करियर मार्गदर्शन करियर सलाहकार
Related Questions
Web Title : Sahayak Commandant Ke Liye Yogyata