संथाल, मुंडा, उरांव और गोंड ये सभी किसके नाम हैं?

(A) आदिम जनजाति
(B) घुमंतू जनजाति
(C) कृषक जनजाति
(D) घुमंतू कृषक जनजाति

Answer : कृषक जनजाति

Explanation : संथाल, मुंडा, उरांव और गोंड ये सभी कृषक जनजातियों के नाम हैं। जो झारखंड में पायी जाती है। यह जनजाति पूर्व में भले ही शिकार और झूम कृषि पर आश्रित रही हों, लेकिन बाहरी संपर्कों ने इन्हें जल्दी ही स्थायित्व का महत्त्व समझा दिया और इन दोनों ने ही भूमि अधिग्रहण कर स्थायी खेती का व्यवसाय अपनाया। अब ये लोग कृषि और पैदावार के तरीकों में अनुभवी हो चुके हैं और हल-बैल के साथ खाद-पानी की महत्ता भी जान चुके हैं। कुछ लोगों ने कृषि के अलावा नकदी लाभ के लिए व्यवसाय में भी कदम रखे हैं। अब ये जनजातियाँ धनप्राप्य मांसाहार करने लगी हैं और बहुधा पर्व आदि के अवसर पर ही सामूहिक आखेट पर जाती हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Santhal Munda Uraw Aur Gond Ye Sabhi Kiske Naam Hai