शीतकालीन ओलंपिक खेल कब शुरू हुए?

(A) 1986
(B) 1924
(C) 1990
(D) 1928

Answer : 1924

Explanation : शीतकालीन ओलंपिक खेल वर्ष 1924 में शुरू हुए। 1921 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 1924 में फ्रांस के शैमॉनिक्स में होने वाले शीतकालीन खेल सप्ताह को मान्यता दी। यह आयोजन एक बड़ी सफलता के रूप में उभरा, जिसमें हजारों दर्शक भी शामिल हुए और इसे पहला ओलंपिक विंटर गेम्स का नाम दिया गया। पहली बार 500 मीटर की स्पीड स्केटिंग जीतकर अमेरिकी चार्ल्स ज्यूट्राव पहले विंटर गेम्स चैंपियन बने। आउटस्टैंडिंग इंडिविजुअल परफॉर्मर फिनलैंड के क्लस थुनबर्ग थे, जिन्होंने पांच स्पीड स्केटिंग स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण सहित पांच पदक अपने किए। इस बार के शीतकालीन खेल अगले वर्ष बीजिंग में 4 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक आयोजित होंगे। इसका शुभंकर बिंग ड्वेनड्वेन है।
Related Questions
Web Title : Sheetkalin Olympic Khel Kab Shuru Hui