शुद्ध जल का pH मान कितना होता है?

(A) 12
(B) 2
(C) 7
(D) 9

Answer : 7

Explanation : शुद्ध जल का pH मान 7 होता है। pH मान किसी विलयन के अम्लीयता एवं क्षारीयता को व्यक्त करने का एक पैमाना है। इसका प्रतिपादन सॉरेनसन ने किया था। इस स्केल में 0 से 14 तक के पैमानों में विलयन को मापा जाता है। 7 से कम मान वाले विलयन का मान अम्लीय तथा 7 से अधिक मान वाले विलयन को क्षारीय विलयन जबकि 7 pH मान वाले विलयन उदासीन होते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shudh Jal Ka Ph Maan Kitna Hota Hai