सुमित्रानंदन पंत को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर मिला था?

(A) लोकायतन
(B) वीणा
(C) चिदम्बरा
(D) पल्लव

Question Asked : उत्तराखंड हाईकोर्ट पीए परीक्षा 2019

Answer : चिदम्बरा

Explanation : सुमित्रानंदन पंत को ज्ञानपीठ पुरस्कार चिदम्बरा कविता संग्रह पर 1968 में मिला था। यह संग्रह उनकी काव्य-चेतना का उत्कृष्ट परिचायक है, उसमें 'युगवाणी' से लेकर 'अतिमा' तक की रचनाओं का संचयन है, जिसमें 'युगवाणी, 'ग्राम्या', 'स्वर्ण-किरण', 'स्वर्णधूलि', 'युगपथ', 'युगांतर', 'उत्तरा', 'रजतशिखर', 'शिल्पी', 'सौवर्ण और 'अतिमा' की चुनी हुई कृतियों के साथ 'वाणी' की अंतिम रचना 'आत्मिका' भी सम्मिलित है। समित्रानंदन पंत हिंदी में छायावाद युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक हैं। उनका जन्म अल्मोड़ा जिले के कौसानी नामक ग्राम में 20 मई, 1900 को हुआ।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sumitranandan Pant Ko Gyanpeeth Puraskar Kis Rachna Par Mila Tha