तिलका मांझी की मृत्यु कब हुई थी?

(A) वर्ष 1750 में
(B) वर्ष 1780 में
(C) वर्ष 1785 में
(D) वर्ष 1788 में

Answer : वर्ष 1785 में

Explanation : तिलका मांझी की मृत्यु 1785 में हुई थी। अंग्रेजों की अनीतिकारी शोषण व्यवस्था और 'फूट डालो, राज करो' के खिलाफ तिलका मांझी ने लोगों को संगठित किया। उनकी लोकप्रियता ने अंग्रेज अधिकारियों को चिंतित कर दिया। एक दिन मौका देखकर तिलका मांझी ने क्लीवलैंड को अपने तीर का लक्ष्य बनाकर मार डाला। अंग्रेजों के लिए यह बड़ा आघात था। बड़े पैमाने पर तिलका मांझी और उनके साथियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की गई, लेकिन वे उनके हाथ नहीं आए। उनके छापामार हमलों से अंग्रेजों को बहुत हानि उठानी पड़ रही थी। अंतत: तिलका मांझी को पकड़ लिया गया और सन् 1785 में उन्हें भागलपुर में पेड़ से लटकाकर फाँसी दे दी गई।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tilka Manjhi Ki Mrityu Kab Hui Thi