अम्लीय वर्षा में कौन सा अम्ल होता है?

(A) कार्बनिक अम्ल
(B) जैविक अम्ल
(C) अकार्बनिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

Question Asked : NDA Exam 2019

Answer : नाइट्रिक अम्ल

Explanation : अम्लीय वर्षा में नाइट्रिक अम्ल होता है। वर्षा का जल जब वायुमंडल में उपस्थित गैसों के साथ होने वाली रासायनिक क्रिया के कारण अम्लीय होकर बरसता है तो ऐसी वर्ष अम्लीय वर्ष (Acidic Rain) या अम्ल वर्षा कहलाती है। अम्ल वर्षा की समस्या उस प्रकार में आई जब सन् 1972 में लंदन के मैनचेस्टर नगर में कुछ लोगों को वर्षा के पानी के सामान्य न होने का अहसास हुआ। राबर्ट एन्गस स्मिथ को भी वर्षा के जल में एसिड अर्थात् तेजाब की उपस्थिति का एहसास हुआ। अत: उन्होंने उसी समय वर्षा से प्राप्त होने वाले जल का परीक्षण किया और उसके अम्लीय होने की बात बताई। उन्होंने वर्षा से प्राप्त जल का विधिवत् परीक्षण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जीवाश्म ईंधन के दहन से निकलने वाली सल्फर डाइऑक्साइड के कारण अम्ल वृष्टि की स्थिति उत्पंन हुई है। वैज्ञानिक परीक्षणों से भी यह बात प्रकाश में आई कि सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) और नाइट्रोजन आक्साइड (NO) दोनों कारखानों के जलते ईंधन के कारण निकलने वाले धुएं के रूप में अर्थात् सूक्ष्म कणों के रूप में वायु में और मेघों में जमा हो जाते हैं। रासायनिक क्रिया के कारण सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) या नाइट्रिक अम्ल के रूप में परिवर्तित होकर जब ये पृथ्वी पर बरसते हैं तो ऐसी वर्षा को अम्लीय वर्षा (Acid Rain) कहते हैं। इस प्रकार की वर्षा के लिये मुख्य रूप से लगभग 70 प्रतिशत सल्फर के आक्साइड और 30 प्रतिशत के लगभग नाइट्रोजन के आक्साइड को दोषी ठहराया जाता है।
Tags : रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Amliya Varsha Mein Kaun Sa Amal Hota Hai