आईटीआई फिटर के लिए सरकारी नौकरियां क्या है?

Answer : निजी और अर्द्ध-शासकीय क्षेत्रों में अपेंटिस

Explanation : भारत सरकार ने आईटीआई की शुरुआत ही देश के ऐसे युवाओं के लिए की थी, जो आर्थिक रूप से तो पिछड़े हैं, किंतु तकनीकी ज्ञान को पाकर देश और समाज की उन्नति में अपना सहयोग करने के भी इच्छुक है। आपको शायद यह पढ़कर सुखद आश्चर्य होगा कि आजकल अनेक इंजीनियरिंग किए छात्र भी आईटीआई की प्रायोगिक कक्षाओं की गुणवत्ता के लिए आईटीआई करना पसंद कर रहे हैं। खैर, आपको आईटीआई फिटर जॉब्स इन गवर्नमेंट सेक्टर के बारे में बता दें कि फिटर ट्रेड से आईटीआई करने के बाद आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेकर अपने कॅरिअर को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप निजी और अर्द्ध-शासकीय क्षेत्रों में अपेंटिस कर सकते हैं। अप्रैटिसशिप में संस्था के नियमानुसार अच्छा वेतन भी मिलता है। अप्रैटिसशिप पूरी करते ही आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) आदि संस्थानों में अप्रैटिस के लिए भर्ती की विज्ञप्तियां जारी होती रहती हैं। इसके अलावा रेलवे द्वारा जारी होने वाली विभिन्न विज्ञप्तियों पर भी नजर बनाए रखें।
Related Questions
Web Title : Iti Fitter Jobs In Government Sector