BHMS कोर्स कितने साल का होता है?

Answer : 4.5 साल का

BHMS कोर्स 4.5 साल होता है। इसके बाद 1 साल की इंटर्नशिप होती है। BHMS का फुल फॉर्म बेचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है। बीएचएमएस के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण (50%, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय) व न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है। देश में होम्योपैथी शिक्षा (Homeopathy Education) की शुरुआत 1983 में ग्रेजुएट लेवॅल और डिप्लोमा कोर्स के रूप में शुरू हुई। वर्तमान में होम्योपैथिक डॉक्टर (Homeopathic doctor) बनने के लिए कई कोर्स हैं। इनमें सबसे आरंभिक कोर्स है-बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस)। इसमें एडमिशन ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंड मेडिकल कॉलेजेज एसोसिएशन (एआईएमईसीए) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एआईसीईटी) के माध्यम से होता है। एआईएमईसीए का एग्जामिनेशन ऑफिस चेन्नई में है। इसके अलावा आप प्रदेश स्तर पर आयोजित सीपीएमटी जैसे परीक्षाओं के माध्यम से होम्योपैथ मेडिकल कालेजों में प्रवेश ले सकते हैं।
Related Questions
Web Title : Bhms Course Kitne Saal Ka Hota Hai